सोमवार, 12 जनवरी 2026

दाऊ रामचंद्र देशमुख।। पुण्यतिथि १३ जनवरी

 

13 जनवरी पुण्यतिथि
"""""""""""""""""""""""""""""
छत्तीसगढ़ लोक कला के उद्धारक और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक पुनर्जागरण अग्रदूत की उपाधी से सम्मानित रामचंद्र देशमुख का जन्म 25 अक्टूबर 1916 में दुर्ग जिले के ग्राम बघेरा पिनकापारा में हुआ था। आपके पिता श्री गोविंद प्रसाद एक संपन्न किसान थे। बचपन से ही आपको नाचा देखने का शौक था और आप स्वयं गांव के नाटकों में अभिनय किया करते थे । आपकी शिक्षा (बीएससी कृषि) नागपुर विश्वविद्यालय से हुई। तत्पश्चात अपने एलएलबी की परीक्षा भी नागपुर में से दिल्ली से उत्तीर्ण की। आपका विवाह प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर खूबचंद बघेल की पुत्री राधाबाई से हुआ । 1950 में आपने अपने सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संस्था के माध्यम से विकसित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ #देहाती_कला_मंच का गठन किया जिसका उद्देश्य
#नसीहत_का_नसीहत_और_तमाशा_का_तमाशा था ।। आपने नाच लोकनाट्य शैली को परिष्कृत कर उसे सामाजिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया। इसके अंतर्गत आपने #काली_माटी,  #बंगाल_का_अकाल #सरग_और_नरक , #राय_साहब, #मिस्टर_भोंदू_खान_साहब , #नालायक_अली_खान और #मिस_मेरी_का_डांस#एक_रात_का_स्त्री_राज जैसे प्रभावी प्रहसनों का मंचन किया। आपके संगठन में कई प्रसिद्ध कलाकार शामिल थे। वर्ष 1954 से 1969 तक आपने अपना संपूर्ण समय लोक सेवा और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के उत्थान में लगाया। अपने वर्ष 1971 में #चंदैनी_गोंदा_पार्टी का गठन किया।  यह पार्टी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुई। इसके गीत संगीत की मधुरता आज तक छत्तीसगढ़ी अंचल में व्याप्त है। 1984 में प्रसिद्ध साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जी की कहानी #कारी का मंचन किया । जिसमें आपने नारी उत्पीड़न तथा सामाजिक कुरीतियों पर कठोर प्रहार किया।  इसके बाद आपने #देवार_डेरा का मंचन किया जो तत्कालीन समाज में अपेक्षित देवार जाति की समस्याओं पर आधारित थी। लगभग 50 वर्षों तक छत्तीसगढ़ी लोकनाट्य एवं लोकमंच से जुड़े रहने के बाद आप छत्तीसगढ़ी कला जगत को 13 जनवरी 1998 को छोड़ गये।
छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अग्रदूत को शत शत नमन ✨🙏

✍️मिलन मलरिहा
(चंदैनी गोंदा छत्तीसगढ़ की एक सांस्कृतिक यात्रा-व्यक्तित्व एवं कृतित्व - डाॅ सुरेश देशमुख जी के किताब से)

चंदैनी गोंदा - कार्यक्रम दिल्ली 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें